ऋतुराज गायकवाड़ : 38 मैच, 12 अर्धशतक, जानें CSK स्टार ने किस टीम के खिलाफ बनाए कितने रन
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 08:51 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से अर्धशतक जमाने में सफल रहे। गायकवाड़ ने लखनऊ के तेज गेंदबाजों की खूब खबर ली और 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बना दिए। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवरमें ही 110 रन जोड़ दिए। यह गायकवाड़ का 38वां मैच है। उनके नाम पर 12 अर्धशतक और एक शतक दर्ज हो गया है।
Homecoming ?? ?? at Chepauk, courtesy @Ruutu1331.#CSKvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema | @ChennaiIPL pic.twitter.com/23S9Yi474A
— JioCinema (@JioCinema) April 3, 2023
गायकवाड़ ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में शानदार 92 रन बनाए थे। यह मुकाबला आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला था। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में चार चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर स्कोर 178 तक पहुंचाने की कोशिश की थी।
जानें गायकवाड़ ने किस टीमों के खिलाफ बनाए हैं रन
दिल्ली : मैच 5, रन 134, अर्धशतक 1
गुजरात : मैच 3, रन 218, अर्धशतक 3
कोलकाता : मैच 5, रन 208, अर्धशतक 2
लखनऊ : मैच 2, रन 58, अर्धशतक 1
मुंबई : मैच 5, रन 99, अर्धशतक 1
पंजाब : मैच 5, रन 113, अर्धशतक 1
राजस्थान : मैच 5, रन 113, अर्धशतक 1
बेंगलुरु : मैच 5, रन 181, अर्धशतक 1
हैदराबाद : मैच 4, रन 235, अर्धशतक 2
सीजन दर सीजन ऋतुराज
साल 2020 : मैच 6, रन 204
साल 2021 : मैच 16, रन 635
साल 2022 : मैच 14, रन 368
साल 2023 : मैच 2, रन 149