रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को नई दिशा में लेकर जाएंगे - दिनेश कार्तिक

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को शानदार दिशा में ले जा रहे हैं। कार्तिक ने हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की जीत की भी सराहना की।  

दिनेश कार्तिक ने कहा कि जिस चीज में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया वह थी रोहित की कप्तानी। मुझे लगा कि उन्होंने टीम का खूबसूरती से नेतृत्व किया। तकनीकी रूप से बहुत, बहुत ही मजबूत और जिस तरह से टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली कुछ सीरीज में खेला। मैंने उसका पूरा आनंद लिया। 

कार्तिक ने आगे कहा कि नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ मुझे लगता है कि वे टीम को एक शानदार दिशा में ले जा रहे हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर टी20 रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है। कौन नहीं बनना चाहता नंबर वन चाहे वह फिर कुछ समय के लिए ही क्यों ना हो। इस समय भारतीय टीम नंबर वन है और मुझे इसकी बहुत खुशी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News