IND v SA: रोहित शर्मा का बड़ा कमाल, कप्तान कोहली सहित दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 02:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट अपना पहला शतक जड़ दिया है और अब उनके टेस्ट में 4 शतक हो चुके हैं। इसी के साथ ही रोहित ने दिग्गज खिलाड़ियों सहित भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों में भारत की धरती पर सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हो। 

PunjabKesari

टेस्ट में टीम से अंदर-बाहर होने वाले रोहित ने 10 मैचों में भारतीय सरजमीं पर 91.22 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं जो किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में बेहद अधिक है। इस मामले में रोहित के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे का नम्बर आता है जिन्होंने 69.56 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली 64.68 रन औसत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

कम से कम 10 पारियों में भारतीय खिलाड़ियों का भारत में टेस्ट औसत 

91.22 : रोहित शर्मा 

69.56 : विजय हजारे 

64.68 : विराट कोहली 

61.86 : चेतेश्वर पुजारा 

55.93 : मोहम्मद अजहरुद्दीन 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News