''अरे भाई हीरो नहीं बनने का'', हेलमेट नहीं पहनने पर सरफराज से बोले रोहित शर्मा, Video
punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 10:51 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए दो कैच लिए लेकिन करीबी क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी खिंचाई भी की।
यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी में तब घटी जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज के करीब खड़े होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा, ‘अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।' सरफराज ने तुरंत ही अपने कप्तान की बात मानी। उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर क्षेत्ररक्षण करने लगे।
Rohit Sharma is a complete blockbuster in the field. 😄👌pic.twitter.com/7hO23QJV4U
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2024
गौर हो कि भारत ने इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगा दिया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में 307 रन बनाए थे और मेहमान टीम के पास बढ़त थी लेकिन भारत ने दूसरी इनिंग में सारा खेल पलट दिया और इंग्लैंड को 145 रन पर ढेर कर जीत की राह पर लौटे।