रोहित ने BCCI अध्यक्ष गांगुली से की बात, बोले- टीम पहला T20 खेलने को तैयार

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आश्वासन दिया कि उनकी टीम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने को तैयार है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सुबह क्षेत्ररक्षण सत्र के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहने हुए थे लेकिन दोपहर में अभ्यास करने वाली भारतीय टीम इसे लेकर बेपरवाह दिखी। 

Cricket news in hindi, Indian Cricket Team, Team India, Rohit Sharma, BCCI, President Ganguly, ready to play, first T20
बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष ने टीम का हालचाल जानने के लिए फोन किया था। सौरव गांगुली ने कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा से चर्चा की कि टीम इस स्थिति से कैसे निपट रही है। भारतीय कप्तान ने पुष्टि की कि टीम ठीक है और बिना किसी समस्या के खुले में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया।' इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को सलाह दी है कि वह फिरोजशाह कोटला परिसर के भीतर पेड़ों को पानी से धोएं और दो किमी के दायरे में प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News