रूसी राष्ट्रपति ने मीडिया को दिया आदेश, विश्वकप के दौरान नहीं दिखाई जाएं अपराध की खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 08:17 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्गः रूस में फीफा वर्ल्ड कप का महाकुंभ शुरू हो चुका है। दुनिया की नजरें इस वक्त रूस पर टिकी हुई हैं। विश्वकप से रूस अपनी अपराधमुक्त छवि भी देश के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए रूसी सरकार ने मीडिया को सख्त आदेश दिया है कि वह 50 दिन तक अपराध से जुड़ी खबरें न दिखाए।
PunjabKesari
आंतरिक मंत्रालय  प्रेस सर्विस की ओर से कहा गया है कि पुलिस किसी अपराध को पकड़ने या मामला सुलझाने की खबर 25 जुलाई तक मीडिया को  न दें। सिर्फ सकारात्मक खबर या सूचनाएं ही प्रकाशित की जाएं। माना जा रहा है कि इस आदेश के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस की अपराध मुक्त छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
PunjabKesari

रूसी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 6 जून के बाद से किसी अपराधी को पकड़ने और मामला सुलझाने की खबरें मीडिया में नहीं आईं। सेंट्रल फैडरल डिस्ट्रिक्ट के एक कर्नल ने भी बताया कि उन्हें अपराध से जुड़ी खबरें, खोजी अभियान और सुरक्षा इंतजामों के बारे में सूचनाएं नहीं देने का आदेश मिला है।
PunjabKesari बता दें कि रुस के राष्ट्रपति ने महिलाओं से कहा है कि वह बाहर से आए मेहमानों के साथ संबंध स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने यह आदेश महिलाओं द्वारा किये जा रहे विरोध के बाद दिया था। दरअसल, 1980 में हुए विश्वकप के दौरान कई रूसी महिलाओं ने बाहर से आए खिलाड़ियों के साथ संबंध बनाए थे, जिसमें कई महिलाएं गर्भवती हो गईं और उन्हें बाद में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। वहीं व्लादिमीर ने LGBT पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News