सचिन तेंदुलकर ने बताया ये काम करके आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं; देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 09:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दनिया पर इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित नजर आ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का असर दिखाना शुरू हो गया है। इसलिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुवकर (Sachin Tendulkar) ने कोरोना वायरस से बचने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में सतिन लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है।

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय 

सचिन ने इस वीडियो के साथ में लिखा है कि हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना। हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं। सचिन ने यह वीडियो विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा सेफ हैंड अभियान के तहत डाली है।

कोरोना वायरस के कारण खेल प्रतियोगिताओं को किया  रद्द

PunjabKesari, Sachin Tendulkar photo, Sachin Tendulkar images

बता दें कि कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताओं को रद्द और स्थगित कर दिया है। भारत में भी आईपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News