Asian Games 2018: स्वर्णिम इतिहास रचने से चूकी सायना, मिला ब्राॅन्ज मेडल

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 12:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता सायना नेहवाल को एशियाई खेलों में कांस्य से संतोष करना पड़ा। हालांकि सायना एशियाई खेलों में महिला एकल में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। सोमवार को बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।    

PunjabKesari

  • शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों सायना को लगातार गेमों में 17-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 
  • ताई ने भारतीय शटलर के खिलाफ बढिय़ा खेल दिखाया और 18-14 की बढ़त और लगातार चार अंक लेकर 21-17 से पहला गेम जीता।   

PunjabKesari

चुकानी पड़ी गलती की कीमत
सायना को मैच में कई बार गलत फूटवर्क का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और वह 10-11 से पिछड़ गईं। हालांकि 10वीं रैंक भारतीय खिलाड़ी ने लंबी रैली खेलते हुए जू यिंग के खिलाफ लगातार अंक जुटाए। वह मैच में बने रहने के लिए एक एक अंक जुटाने को जूझती दिखीं। उन्होंने कई बार स्कोर बराबरी का प्रयास किया लेकिन गलतियों से वह 14-21 से गेम और 36 मिनट में मैच गंवा बैठीं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News