संजू सैमसन दूसरे टी-20 से बाहर, जितेश शर्मा खेलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:53 PM (IST)

पुणे : भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बृहस्पतिवार को दूसरेे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। सैमसन को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। भारत वह मैच दो रन से हार गया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि  सैमसन मुंबई में ही रूक गए हैं जहां उनका स्कैन कराया जाएगा। 
विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को सैमसन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर रहेंगे। सूत्र ने कहा कि जितेश टीम से जुड़ेंगे। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News