सरेल इर्वी का शतक, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरूआत, स्कोर 238/3

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 07:24 PM (IST)

क्राइस्टचर्च : सरेल इर्वी के करियर के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे इर्वी ने 108 रन बनाए। उन्होंने कप्तान डीन एल्गर (41) के साथ पहले विकेट के लिए 111 और एडेन मार्कराम (42) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

डीन एल्गर, Dean Elgar, Sarel Erwee, South African vs Newzealand, Fightback, cricket news in hindi, sports news, सरेल इर्वी, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका ने दिन के अंतिम क्षणों में 3 गेंद के अंदर इर्वी और मार्कराम के विकेट गंवाए जिसके बाद तेम्बा बावुमा (नाबाद 22) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 13) ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में इसी मैदान पर 95 और 111 रन पर आउट हो गया था और उसे इस मैच में पारी और 276 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की तथा एल्गर और इर्वी ने अपनी टीम की तरफ से पिछले 34 टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी की। इर्वी ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और चाय के विश्राम से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक - एक विकेट लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News