सौरव घोषाल को स्क्वैश पुरुष एकल में मिला ब्रॉन्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली : जोशना चिनप्पा के बाद पुरुष एकल स्क्वैश प्रतिस्पर्धा में भारत के सौरव घोषाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। सैमीफाइनल में सौरव का मुकाबला हॉन्गकांग के चुन मिंग के साथ था जिसमें वह 2-3 से हार गए। हालांकि खेल की शुरुआत में सौरव अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2-1 की लीड बनाए हुए थे। लेकिन इसके बाद चुन मिंग ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए सौरव को पछाडऩा शुरू कर दिया। चौथा सेट 2-2 से बराबर रहने के बाद सौरव को आखिरी सेट जीतना था लेकिन वह चुन मिंग  की तेजी के आगे हार गए। 

कॉमनवैल्थ गेम्स में जीत चुके हैं सिल्वर
PunjabKesari
कोलाकाता के रहने वाले सौरव घोषाल अप्रैल महीने में हुईं गोल्ड कोस्ट कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर जीतकर चर्चा में आए थे। वैसे एशियन गेम्स में भी सौरव बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। 2005 दोहा गेम्स की एकल स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने वाले सौरव ने 2010 के गेम्स के सिंगल और टीम इवैंट में भी ब्रॉन्ज जीता था। इसके अलावा 2014 एशियाई खेल में उन्होंने सिंगल में सिल्वर तो टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News