भारत-पाक मैच में आतंकी हमले पर सुरक्षा निदेशक का बड़ा बयान, लगातार इंटेलिजेंस से संपर्क में हैं

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 05:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 30 मई से शुरू हो रहा है और भारत पाकिस्तान के बीच पहला मैच 16 जून को खेला जाएगा। इस मैच से पहले आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। इस पर अब विश्व कप के सुरक्षा निदेशक जिल मैकक्रैकन ने बड़ा बयान देते हुए आतंकी हमले की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि मैच वाले वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। 

मैकक्रैकन ने कहा कि हमारे सुरक्षाबल लगातार इंटेलिजेंस से संपर्क में हैं और विश्व कप के किसी भी मैच पर आतंकी हमले का कोई खतरा नहीं है। भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला 16 जून का मैच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को लिए महा मुकाबले से कम नहीं है। ओल्ड ट्रेफोर्ड के क्रिकेट मैदान पर भारत पाकिस्तान सातवीं बार एक दूसरे के सामने होंगे।

गौर हो कि पुलवामा हमलें के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की वजह से भारत के लोगों ने भारत-पाकिस्तान के मैच को बॉयकॉट करने की बात की थी। इस बीच ऐसी खबरों की वजह से माहौल और भी गर्मा गया था जिसमें ये कहा जा रहा था कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर आतंकी हमले का खतरा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News