किताब में लिखे कुछ शब्दों को पढ़कर भड़के सहवाग, फैंस ने दिया साथ

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 08:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने ट्विटर पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उस पर वह खुद तो भड़के ही साथ-ही-साथ फैंस ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दरअसल, सहवाग ने प्राइमरी स्कूल की किताबों में छपे कॉन्टेंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में अंग्रेजी की किताब में बड़े परिवार पर लिखी गई बातों पर गुस्सा जाहिर किया है।

इस किताब में लिखा है कि, ''बड़े परिवार में माता-पिता के अलावा दादा-दादी के अलावा कई बच्चे होते हैं। एक बड़ा परिवार कभी भी सुखी जीवन नहीं जीता।'' बस इसी को देखकर सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ''स्कूल की किताब में इस तरह की और भी बहुत सारी बकवास शामिल है। मतलब साफ है कि किताब में कॉन्टेंट के लिए जिम्मेदार अथॉरिटी कॉन्टेंट का निरीक्षण ठीक से नहीं कर रही है।'' सहवाग के इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने अपनी सहमति जताई है और ऐसे कॉन्टेंट के लिए संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
 


फैंस द्वारा किए गए ट्वीट-

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News