सहवाग vs कैलिस : लीजेंड्स लीग क्रिकेट आज से, ‘चैरिटी’ मैच से होगी शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 11:30 PM (IST)

कोलकाता : वीरेंद्र सहवाग और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल उन 90 पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है, जो शुक्रवार को यहां ‘चैरिटी मैच के साथ ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ में हिस्सा लेंगे।   सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

इससे पहले हालांकि शुक्रवार को वह एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वल्र्ड जायंट्स से होगा। इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है। 4 टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे। लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी। टूूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था।


इनमें से चुनी जाएगी टीमें
वल्र्ड जायंट्स स्क्वाड :
हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश रामदीन (डब्ल्यू), जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केविन ओ ब्रायन, असगर अफगान, मशरफे मुर्तजा, नाथन मैकुलम, मैट प्रायर
इंडियन महाराजा : वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली (कप्तान), मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, अशोक डिंडा, स्टुअर्ट बिन्नी, अजय जडेजा, रितिंदर सोढ़ी, नमन ओझा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News