शैफाली वर्मा का जलवा, ब्रंट को मारे लगातार 5 चौके

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 08:53 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड वुमन के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा ने एक ओवर में पांच चौके लगाने का कारनामा कर दिखाया। शैफाली ने इंगलैंड की स्टार गेंदबाज कैथरीन ब्रंट की गेंदों पर लगातार पांच चौके लगाए। यही नहीं शैफाली ने 38 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम 20 ओवरों में 148 रनों तक पहुंच गई। शैफाली के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 31 तो दीप्ति शर्मा ने 24 रन बनाए।

ऐसे मारे 5 चौके

Shafali Verma, Katherine Brunt, 5 consecutive fours, शैफाली वर्मा, England Women vs India Women 2nd T20I, ENGW vs INDW

3.1 : ब्रंट स्मृति को। 1 रन।
3.2 : ब्रंट शैफाली को। 4 रन। शॉर्ट बॉल को मिड विकेट की ओर मारा। खराब बॉलिंग।
3.3 : ब्रंट शैफाली को। 4 रन। सीधी गेंद को शैफाली ने बॉलर के सिर के ऊपर से खेल दिया। 
3.4 : ब्रंट शैफाली को। 4 रन। शॉर्ट गेंद। शैफाली क्रीज से पीछे हटीं और प्वाइंट की ओर शॉट मारा। 
3.5 : ब्रंट शैफाली को। 4 रन। तेज गेंद। शैफाली ने इस दौरान मिड विकेट के ऊपर से मारा। 
3.6 : ब्रंट शैफाली को। 4 रन। फिर से शॉर्ट बॉल। शैफाली ने रूम बनाते हुए मिड ऑन की ओर गेंद धकेल दी।

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में शैफाली वर्मा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने 23 मैचों में 28 की औसत से 617 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। सबसे खास बात शैफाली की स्ट्राइक रेट है जोकि 150 के पास है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News