VIDEO : टेस्ट टीम से बाहर धवन टी-20 में बना गए बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-फखर को छोड़ गए पीछे

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 05:03 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड दौरे पर भले ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ज्यादा सफल न हो पाए हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने कहर बरपाता प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में धवन ने महज 42 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 76 रन बना दिए थे। दूसरा टी-20 में बारिश के कारण उनकी बारी नहीं आई तो सिडनी के मैदान पर तीसरे टी-20 में भी उन्होंने तेजतर्रार पारी जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की। धवन ने महज 22 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह 2018 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं। धवन ने इस साल सिर्फ 18 मैचों की 17 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 689 रन बना लिए हैं। उनके पीछे भारतीय सलामी बल्लेबाज व उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा चल रहे हैं। शर्मा ने इस साल 19 मैचों में 39 की औसत से 590 रन बनाए हैं।

 

2018 में 6 फिफ्टी लगाई धवन ने

shikhar dhawan versus australia

धवन ने इस साल 42 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 फिफ्टी भी निकली है। ऐसा कर उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड भी बराबर किया। बाबर आजम भी इस साल अब तक 6 फिफ्टी लगा चुके हैं। धवन ने इसी साल टी-20 में अपना सर्वाधिक स्कोर 92 भी बनाया। धवन ने 42 की औसत से यह रन बनाए है जोकि किसी भी भारतीय बल्लेबाज की इस साल सर्वश्रेष्ठ औसत है।

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बने

shikhar dhawan versus australia

धवन न सिर्फ इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं बल्कि उनके नाम पर टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा चौके लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। धवन अब तक 70 चौके लगा चुके हैं जोकि पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां से 3 ज्यादा है। इसके अलावा धवन के बल्ले से इस साल 25 छक्के भी निकल चुके हैं जो कि साल का टी-20 में किसी भी बल्लेबाज का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है। बता दें कि 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (35) के नाम पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News