पंत-पांड्या नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर ने लगाए हैं साल में सबसे ज्यादा छक्के

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या नए सिक्सर किंग के तौर पर उभर रहे हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में पंत और पांड्या नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज हैं।

Shreyas Iyer hit maximum six from last one year

एक साल की लिस्ट देखें तो पता चलता है कि श्रेयस ने एक साल में 26 मैच खेलकर सर्वाधिक 50 छक्के मारे हैं। उनके नाम 70 चौके भी दर्ज हैं।

नितीश राणा दूसरे स्थान पर

Shreyas Iyer hit maximum six from last one year
इस लिस्ट में दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले नितीश राणा 24 मैचों में 33 चौके और 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। 

हार्दिक पांड्या

Shreyas Iyer hit maximum six from last one year
मुंबई इंडियंस और भारत की ओर से खेलने वाले पांड्या 19 मैचों में 30 चौके और 31 छक्के लगा चुके हैं।
 
ऋषभ पंत 

Shreyas Iyer hit maximum six from last one year
भारत और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए इस साल अब तक 21 मैचों में पंत 42 चौके और 31 छक्के लगा चुके हैं। 

लोकेश राहुल

Shreyas Iyer hit maximum six from last one year
आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में दिखे लोकेश राहुल इस लिस्ट में 30 छक्के लगाकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। राहुल ने 16 मैचों में 58 चौके लगाकर 690 रन भी बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News