मैथ्यू वेड का कैच पकड़ते टकराए शुभमन गिल-जडेजा, ऑलराऊंडर ने ऐसे दी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्थिति तब सबके ध्यान में आ गई जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड का कैच पकड़ते हुए शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा टकरा गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने 38 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। स्थिति तब बनी जब सैट होते दिख रहे बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने एक ऊंचा शॉट लगा दिया।
अश्विन तब गेंदबाजी कर रहे थे। बॉल हवा में थी तो नीचे आए रविंद्र जडेजा ने शुभमन को रुकने का ईशारा कर दिया। शुभमन जडेजा की ओर देख नहीं पाए। दोनों टकराए लेकिन जडेजा पहले ही कैच पकडऩे में कामयाब हो गए थे। कैच पकडऩे के बाद हालांकि ऑलराऊंडर जडेजा ने थोड़ा गुस्सा भी दिखाया लेकिन स्थिति समझने के बाद वह शांत हो गए। जडेजा के कैच पकडऩे ही सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई। देखें वीडियो-
<ड्ढद्यशष्द्मह्नह्वशह्लद्ग ष्द्यड्डह्यह्य="ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्-ह्ल2द्गद्गह्ल"><श्च द्यड्डठ्ठद्द="द्गठ्ठ" स्रद्बह्म्="द्यह्लह्म्">्रद्यद्वशह्यह्ल स्रद्बह्यड्डह्यह्लद्गह्म्! क्चह्वह्ल छ्वड्डस्रद्गद्भड्ड द्धद्गद्यस्र द्धद्बह्य द्दह्म्शह्वठ्ठस्र ड्डठ्ठस्र द्धद्गद्यस्र ह्लद्धद्ग ष्ड्डह्लष्द्ध! <ड्ड द्धह्म्द्गद्घ="द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/द्धष्द्यह्लद्गष्द्ध?ह्म्द्गद्घ_ह्यह्म्ष्=ह्ल2ह्यह्म्ष्त्न५श्वह्लद्घ2">ञ्चद्धष्द्यह्लद्गष्द्ध</ड्ड> 7 <ड्ड द्धह्म्द्गद्घ="द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/द्धड्डह्यद्धह्लड्डद्द/्रस्1ढ्ढहृष्ठ?ह्यह्म्ष्=द्धड्डह्यद्ध&ड्डद्वश्च;ह्म्द्गद्घ_ह्यह्म्ष्=ह्ल2ह्यह्म्ष्त्न५श्वह्लद्घ2">प्त्रस्1ढ्ढहृष्ठ</ड्ड> <ड्ड द्धह्म्द्गद्घ="द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल.ष्श/स्ड्डक्रञ्ज७5क्तत्र3">श्चद्बष्.ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/स्ड्डक्रञ्ज७5क्तत्र3</ड्ड></श्च>&द्वस्रड्डह्यद्ध; ष्ह्म्द्बष्द्मद्गह्ल.ष्शद्व.ड्डह्व (ञ्चष्ह्म्द्बष्द्मद्गह्लष्शद्वड्डह्व) <ड्ड द्धह्म्द्गद्घ="द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/ष्ह्म्द्बष्द्मद्गह्लष्शद्वड्डह्व/ह्यह्लड्डह्लह्वह्य/१३४२६३२६९७७४७८१६४४८?ह्म्द्गद्घ_ह्यह्म्ष्=ह्ल2ह्यह्म्ष्त्न५श्वह्लद्घ2">ष्ठद्गष्द्गद्वड्ढद्गह्म् २६, २०२०</ड्ड></ड्ढद्यशष्द्मह्नह्वशह्लद्ग> <ह्यष्ह्म्द्बश्चह्ल ड्डह्य4ठ्ठष् ह्यह्म्ष्="द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्यड्डह्लद्घशह्म्द्व.ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/2द्बस्रद्दद्गह्लह्य.द्भह्य" ष्द्धड्डह्म्ह्यद्गह्ल="ह्वह्लद्घ-८"></ह्यष्ह्म्द्बश्चह्ल>
बता दें कि भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही रोक लिया है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह चार तो अश्विन ने तीन विकेट निकाले। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 36 रन बना लिए हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया जोकि पहले ही ओवर में शून्य पर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए।