IND vs WI : चलते मैच में Virat Kohli के आगे DANCE करते दिखे Shubman Gill, VIDEO आई बाहर
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:15 PM (IST)

खेल डैस्क : कैरेबियन धरती पर खेलने गई भारतीय टीम (Team india) डोमिनिका के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह से विरोधियों पर हावी रही। टीम इंडिया ने विंडीज को 150 रन पर ऑल आऊट कर बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए। क्रीज पर अभी भी ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जमे हुए हैं। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कैरेबियन गानों की धुनों पर नाचते हुए दिख रहे हैं। देखें वीडियो-
DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
इसके साथ ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में दो विकेट लेकर पहले दिन के पहले सत्र में अपना दबदबा बनाया। मेजबान टीम के पतन में इसने प्रमुख भूमिका निभाई।