आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप : सिंधू ने कहा- मारिन की गैर मौजूदगी में भी जीत आसान नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 10:45 AM (IST)

मुंबई : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरूवार को कहा कि ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के चोटिल होने के कारण बाहर रहने के बावजूद आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतना आसान नहीं होगा। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप छह मार्च से खेली जाएगी। रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू का मानना है कि महिला एकल खिताब जीतने के लिए उसे वहां अपना 100 फीसदी देना होगा। सिंधू ने बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ की ब्रांड दूत बनने के बाद कहा, ‘आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इसे जीतना आसान नहीं है। हम सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।’

PunjabKesari

खिताब जीतने का सुनहरा मौका

उन्होंने कहा, ‘उसके बाद कुछ सुपर सीरिज होंगी और फिर ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी करनी है जिसके लिए हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा।’ कोच विमल कुमार ने कहा था कि स्पेन की कैरोलिना के बाहर रहने से साइना और सिंधू के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

PunjabKesari

आसान नहीं होगी जीत 

सिंधू ने कहा, ‘मारिन के घुटने का आपरेशन हुआ है। यह दुखद है लेकिन चोट करियर का हिस्सा है। उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘उसके नहीं खेलने के बावजूद यह आसान नहीं होगा। शीर्ष 10-15 खिलाडिय़ों का स्तर समान है। आप यह नहीं मान सकते कि ड्रा आसान होगा। चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी की हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News