सर जडेजा ने एक बार दिखाया फिरकी का जादू, हैरान रह गए स्टोइनिस, दिया ऐसा रिएक्शन (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 06:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। इस मैच में लखनऊ की पहले बल्लेबाजी के दौरान जडेजा सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि खुद स्टोइनिस हैरान रह गए।
ओवर की पांचवी गेंद जडेजा ने वैसे तो लेग स्टंप पर डाली थी, लेकिन गेंद लेग स्टंप से टर्न लेते हुए स्टोइनिस का मिडल और ऑफ स्टंप उड़ा गई। जडेजा की इस फिरकी को देखकर स्टोइनिस पूरी तरह हैरान रह गए और उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद रिएक्शन में स्टोइनिस ने सिर हिलाया जैसा कि जडेजा ने कोई करिशमा कर दिया है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
𝗣.𝗘.𝗔.𝗖.𝗛!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
That was an epic delivery from @imjadeja 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/dhPSVB4BuF
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), क्रुणाल पांड्या (c), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा