हरभजन का बड़ा बयान, WTC Final में इशांत की जगह सिराज को खेलना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह मानते हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में ‘शानदार सुधार' को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अंतिम एकादश में खिलाया जाना चाहिए। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम के लिए उनके पसंदीदा संयोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश में सिराज को इशांत शर्मा की जगह खिलाना चाहिए। 

हरभजन ने कहा, ‘अगर मैं कप्तान हूं तो मैं तीन तेज गेंदबाजों को खिलाऊंगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी निश्चित होंगे। इस फाइनल में मैं इशांत शर्मा के बजाय मोहम्मद सिराज को लेना चाहूंगा। उन्होंने कहा, ‘इशांत शानदार गेंदबाज हैं लेकिन इस मैच के लिए मेरी पसंद सिराज है जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में शानदार सुधार दिखाया है।' 

हरभजन मानते हैं कि खिलाड़ी की मौजूदा फार्म को हमेशा देखा जाना चाहिए और इस हिसाब से सिराज को देखा जाना चाहिए जिनके ब्रिसबेन में 5 विकेट भारत की सीरीज जीत में काफी अहम रहे थे। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘आपको मौजूदा फार्म को देखना चाहिए। सिराज की फार्म, रफ्तार और आत्मविश्वास फाइनल मैच के लिए उन्हें बेहतर विकल्प बनाता है। पिछले छह महीनों की फार्म को देखो तो वह ऐसा गेंदबाज दिखता है जो मौकों के लिए भूखा है। इशांत को पिछले कुछ समय में कुछ चोटों से जूझना पड़ा है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं।' 

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिच पर कुछ घास छोड़ दोगे तो सिराज अपनी रफ्तार से खतरनाक होगा। विश्वास कीजिए, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए उसे खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपनी तेजी से बॉल को ‘ऑफ द पिच' भी मूव करता है। वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News