स्किलिंग ओपन शतरंज – ग्रुप चरण मे कार्लसन रहे विजेता , विदित प्ले ऑफ से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 06:11 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन शतरंज मे अब ग्रुप चरण के मुक़ाबले पूरे हो गए है और इसमें हुए 15 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 9 अंक बनाकर टाईब्रेक मे पहले स्थान पर रहे ,इतने ही अंको के साथ अमेरिका के हिकारु नाकामुरा टाईब्रेक मे दूसरे स्थान पर रहे और आसानी से प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । इन दोनों के अलावा 8.5 अंक बनाकर अमेरिका के वेसली सो ,रूस के इयान नेपोंनियची , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , 8 अंक बनाकर अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और नीदरलैंड के अनीश गिरि भी प्ले ऑफ मे पहुँचने मे कामयाब रहे ।

PunjabKesari

विदित का शानदार खेल पर प्ले ऑफ से बाहर – अंतिम दिन भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ऑनलाइन स्किलिंग ओपन मे बेहद शानदार खेल दिखाया और रूस के पीटर स्वीडलर और स्पेन के डेविड अंटोन पर जीत दर्ज की जबकि रूस के इयान नेपोंनियची और अजरबैजान के रद्जाबोव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से भी उन्होने लगभग बाजी ड्रॉ कर ली थी पर अंत मे कार्लसन नें उन्हे मात दे दी ।

16 खिलाड़ियों के खिलाफ 15 राउंड मे विदित नें 9 ड्रॉ ,2 जीत और 4 हार के साथ कुल 6.5 अंक बनाए और 12 वे स्थान पर रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News