बांग्लादेश T-20 लीग से बाहर निकाले गए स्टीव स्मिथ, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 09:03 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा ऐतराज जताए जाने के बाद उसने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है । 

गेंद से छेड़खानी मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड और बिग बैश लीग में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ को पांच जनवरी से शुरू हो रहे बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिये खेलना था । वह पाकिस्तान के शोएब मलिक के विकल्प के रूप में टीम में शामिल हुए थे । 
steve smith image   

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट के नियम के तहत यदि कोई फ्रेंचाइजी वैकल्पिक खिलाड़ी को चुनती है तो उसका नाम शुरूआती ड्राफ्ट में होना चाहिये लेकिन स्मिथ का नाम नहीं था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ टीमों ने इस पर आपत्ति जताई तो हमने उन्हें बीपीएल से बाहर कर दिया ।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर हालांकि टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिये खेलेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News