स्मिथ ने किया खुलासा, कहा- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बल्लेबाजी करते देखना पसंद हैं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 12:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में नम्बर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा की है। सवाल और जवाब के सेशन के दौरान स्मिथ ने कहा कि वह 26 साल के इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलते देखना पसंद करते हैं। 

स्मिथ ने हाल ही में सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक सवाल और जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने कई लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने स्मिथ से पूछा कि उनका पसंदीदा पाकिस्तानी क्रिकेटर कौन हैं। इस पर स्मिथ ने रिप्लाई करते हुए जवाब दिया कि उन्हें बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखना पसंद हैं। 

बाबर विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं वह एक मात्र बल्लेबाज हैं जो तीनों फार्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टाॅप पांच में शामिल हैं। ये पाकिस्तानी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल्स में नम्बर 2, वनडे में नम्बर तीन और टेस्ट में नम्बर 5 पर है। 

गौर हो कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ भारत के खिलाफ 27 नवम्बर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह टी20 इंटरनेशनल और चार मैचों की ऐतिहासिक बार्डर गावस्कर सीरीज का भी हिस्सा होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News