रिषभ पंत की पारी देख गदगद हुए सौरव गांगुली, ट्विट कर लिखा- आप महान बल्लेबाज बनेंगे

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 06:45 PM (IST)

अहमदाबाद : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी तारीफ की है। गांगुली ने एक ट्विट में लिखा है कि आने वाले वर्षों में वह (पंत) सभी प्रारूपों के सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनेंगे।

पंत की 118 गेंद में 101 रन की पारी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने में सफल रही। इंग्लैंड के 205 रन के जवाब में टीम एक समय छह विकेट पर 146 रन पर संघर्ष कर रही थी लेकिन पंत ने मैच का रूख मोड दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 294 रन बना लिए है जिससे उसकी बढ़त 89 रन की हो गई है।

गांगुली ने ट्विटर पर लिखा- वह कितना शानदार है? अविश्वसनीय, दबाव में खेली गई शानदार पारी। यह ना तो पहली बार और ना ही आखिरी बार ऐसा होगा। आने वाले वर्षों में वह सभी प्रारूपों में एक महान बल्लेबाज बनेंगे। इसी तरह से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें। वह मैच विजेता और विशेष खिलाड़ी बनें रहेंगे।

पंत कुछ समय पहले तक भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए चुनी भारतीय टीम का हिस्सा है। शुक्रवार को उन्होंने उस समय शतकीय पारी खेली जब भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने डोम बेस की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News