SA vs AUS : घर में ऑस्ट्रेलिया से T20i सीरीज हारा दक्षिण अफ्रीका, मिचेल मार्श का रहा जलवा

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 09:16 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया टीम ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को उनके घर पर टी 20 सीरीज में हरा दिया है। डरबन के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड (Travis Head) और जोश इंग्लिश (Josh Inglis) का सहारा मिला। अंत में स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। सीरीज के पहले दो मुकाबले भी डरबन के मैदान पर ही हुए थे जो ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत लिए थे।

 


मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहले खेलते हुए शुरूआत खराब रही थी। बावुमा 0 तो ब्रीट्ज़के 5 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी हेंड्रिक्स ने कप्तान मार्करम के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों पर 42 तो मार्करम ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए। इसके बाद ट्रिस्टन ने 16 गेंदों पर 25 तो डैब्यू कर रहे डोनोवन फरेरा ने 21 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर टीम को 190 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोइनिस ने 39 रन देकर 2, तनवीर संघा ने 39 रन देकर एक विकेट लिया। सीन एबॉट ने 31 रन देकर 4 विकेट निकाले।

 


जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत खराब रही। मैथ्यू शॉर्ट पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद मिवेल मार्श 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन एक छोर पर खड़े ट्रेविस हेड ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर टीम की राह आसान कर दी। जोश इंग्लिश ने 42 तो मार्कोस स्टोइनिस ने 37 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

 


बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिच मार्श ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी कप्तानी में क्लीन स्विप करने के बाद कहा कि मैं इस देश का आनंद लेता हूं और यह घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यह विशेष दौरा, यह एक बेहतरीन टीम प्रयास था। मानसिकता सचमुच सकारात्मक थी। मैंने (एक कप्तान के रूप में) बहुत कुछ सीखा है, मैं बस यथासंभव शांत रहने की कोशिश करता हूं, कोचिंग समूह हमें सामूहिक रूप से तैयारी करने में मदद करता है। हम अगले साल होने वाले विश्व कप (टी20) की तैयारी कर रहे हैं, अपने घरेलू खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने और आगे बढ़ने से खुश हैं। मार्श का पूरी सीरीज के दौरान जलवा रहा। उन्हें हरफनमौला प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News