स्पैनिश शतरंज लीग : विश्व नंबर 16 पर पहुंचे भारत के प्रज्ञानन्दा

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:58 PM (IST)

लिनारेस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा अपनी विश्व कप की सफलता के बाद एक अलग ही रंग में नजर आ रहे है और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्व रैंकिंग में उपर चढ़ते जा रहे है । फिलहाल प्रज्ञानन्दा स्पैनिश शतरंज लीग में खेल रहे है और पहले दो राउंड में अपनी टीम सीए सोलवाय से खेलते हुए अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है । प्रज्ञानन्दा नें पहले राउंड में बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव और दूसरे राउंड में रूस के निकिता वितुगोव को पराजित करते हुए  अपनी विश्व रैंकिंग में तीन स्थान सुधार करते हुए लाइव रैंकिंग में 9 अंक जोड़ते हुए 2736 अंको के साथ 16वां स्थान हासिल कर लिया है । भारतीय खिलाड़ियों में फिलहाल गुकेश 2758 और विश्वनाथन आनंद 2754 प्रज्ञानन्दा से आगे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News