स्क्वैश : दीपिका और घोषाल फाइनल में हारे, मिला सिल्वर

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 04:05 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : भारत की दीपिका कार्तिक पल्लीकल और सौरव घोषाल को कॉमनवैल्थ गेम्स की स्क्वैश प्रतियोगिता के मिश्रित युगल मुकाबले में रजत पदक जीत लिया है। भारत का इन खेलों में स्क्वैश में यह पहला पदक है।  दीपिका और घोषाल को फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी डोना उर्कहार्ट और कैमरून पिल्ले ने 29 मिनट में 11-8, 11-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। 
वहीं, जोशना चिनप्पा और दीपिका ने महिला युगल के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की लारा मसारो और सारा जेन पेरी को 23 मिनट में 11-10, 11-5 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारतीय जोड़ी अब रविवार को स्वर्ण के लिये न्यूजीलैंड की जोएल किंग और अमांडा लेंडस मर्फी की जोड़ी से भिड़ेगी। भारत ने पिछले ग्लास्गो खेलों में स्क्वैश में एक स्वर्ण जीता था लेकिन इस बार इस खेल में उसके पदकों की संख्या दो पहुंच जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News