SRH vs RCB : मेरे दिमाग में क्लासेन ही चल रहा था, खुश हूं उसकी कैच ली : कैमरून ग्रीन

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : छह हार के बाद आखिरकार आरसीबी ने फॉर्म में वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में ही हराने वाली सीजन की पहली टीम भी बन गई। बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए विराट और रजत पाटीदार के अर्धशतकों की बदौलत 206 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की शुरूआत सधी हुई रही थी। इस दौरान सबकी नजरें हेनरिक क्लासेन पर थीं लेकिन आरसीबी के कैमरून ग्रीन ने उनकी शानदार कैच लेकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। मैच खत्म होने पर ग्रीन ने क्लासेन के पकड़े कैच पर बात की। 

 

 

ग्रीन ने कहा कि पूरे समय मैं क्लासेन के बारे में सोच रहा था, मेरे दिमाग में क्लासेन था और यह कुछ देर के लिए वहीं था, खुश होकर मैं रुका रहा। किसी एक को जीतना हमेशा अच्छा लगता है और इसका आनंद लेना चाहिए। ग्रीन ने मैच पर कहा कि इससे पहले हमें हमेशा छोटी जीत का जश्न मनाना पड़ता था लेकिन अब हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं, आरसीबी के पहले बल्लेबाजी करने पर ग्रीन ने कहा कि मैं निश्चित रूप से इससे सहमत नहीं था। श्रेय कप्तान और कोच को जाता है। हैदराबाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है - यही मुख्य कारण था। मैं अभी भी अपने करियर के शुरुआती दौर में हूं, मैं अभी भी इस पर काम कर रहा हूं, मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं इस पर काम कर रहा हूं। 

 

 

यह भी पढ़ें:- IPL 2024 : हैदराबाद ने पहली बार एक सीजन में ठोके 100 से ज्यादा छक्के, नजरें विश्व रिकॉर्ड तोड़ने पर

 

यह भी पढ़ें:- RCB vs SRH : रजत पाटीदार ने ठोके लगातार 4 छक्के, मयंक मारकंडे को दिया यह संदेश

 

 


कैमरून ग्रीन का हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन स्तरीय रहता है। वह इस टीम के खिलाफ लगातार तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच जीत चुके हैं। देखें आंकड़े- 
कैम ग्रीन बनाम हैदराबाद
64(40) एवं 1/29(4) हैदराबाद 2023
100*(47) और 0/2(1) वानखेड़े 2023
37*(20) एवं 2/12(2) हैदराबाद 2024

 

 

SRH vs RCB, Heinrich Klaasen, Cameron Green, IPL 2024, IPL news, एसआरएच बनाम आरसीबी, हेनरिक क्लासेन, कैमरून ग्रीन, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार

 

वहीं, जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि पिछले दो मैचों में हमने शानदार क्रिकेट खेली है। हैदराबाद ने 270 से अधिक रन बनाए हमें 260 मिले। कोलकाता के खिलाफ करीबी गेम आया। हम कुछ समय से करीब हैं, लेकिन एक समूह के रूप में आत्मविश्वास हासिल करने के लिए आपको मैच जीतने की जरूरत है। आज रात आराम से नींद आएगी। आप समूह में आत्मविश्वास की बात नहीं कर सकते, समूह में आत्मविश्वास का दिखावा नहीं कर सकते। केवल एक चीज जो आत्मविश्वास देती है वह है प्रदर्शन।

 

अपडेट हुई अंक तालिका
हैदराबाद पर जीत के बावजूद बेंगलुरु फिलहाल अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं। अगर वह आगामी पांच मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए बड़ी टीमों को टक्कर दे सकती है। अंक तालिका में हैदराबाद मुकाबला गंवाकर तीसरे स्थान पर आ गई है। उसने 8 में से तीन मुकाबले गंवाए हैं। इस लिस्ट में अभी भी राजस्थान रॉयल्स 8 में से 7 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। कोलकाता 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ चौथे तो चेन्नई पांचवें स्थान पर है। दिल्ली छठे, गुजरात सातवें, मुंबई 8वें तो पंजाब 9वें स्थान पर बनी हुई है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए डुप्लेसी ने 12 गेंदों पर 25 तो विराट ने 51 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर 50 तो ग्रीन ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर स्कोर 206 तक पहुंचाया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड 1, एडन मार्करम 7, हेनरिक क्लासेन 7 रन ही बना पाए। अंत में पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने जोर लगाया लेकिन टीम को 36 रन से हार झेलनी पड़ी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News