श्रीलंका बम विस्फोट: वास और हेराथ ने एकजुटता की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 04:44 PM (IST)

मुंबई: श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों पर शोक और निराशा जताते हुए देश के पूर्व क्रिकेटर चमिंडा वास और रंगाना हेराथ ने मंगलवार को कहा कि इस समय मजबूत और एकजुट रहने की जरूरत है। श्रीलंकाई अधिकारियों ने गिरिजाघरों और लक्जरी होटलों पर ईस्टर वाले रविवार को हुए हमलों के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

PunjabKesari
हमलों में 290 लोग मारे गए और 500 के करीब घायल हुए। वास ने पत्रकारों से कहा, ‘देखकर दुख हुआ। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि श्रीलंका में ऐसा होगा। यह काफी खूबसूरत और मेहमानवाजी वाला देश है। लोग काफी दोस्ताना रवैये वाले हैं। ऐसी घटना देखकर हम स्तब्ध हैं।' उन्होंने कहा, ‘हमें नए सिरे से उठना होगा । हम गिरिजाघर और होटल तो फिर बना लेंगे लेकिन जिंदगियां वापिस नहीं मिलेंगी । उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार और लोग एकजुट होकर खड़े रहेंगे।' वहीं हेराथ ने कहा, ‘हमारी संवेदनायें सबके साथ है। हम एकजुट हैं। संकट की घड़ी है लेकिन हमें यकीन है कि हम मजबूती से इससे निकलेंगे ।' वास ने कहा, ‘हमले दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड में हाल ही में हुआ। मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका में हालात जल्दी सामान्य होंगे।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News