स्टायरिस ने इस भारतीय महिला को बताया विराट कोहली, कहा क्रिकेट में लाएंगी बदलाव

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 08:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में टी20 ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। लेकिन महिला विश्व कप के पहले मैच में मंधाना कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और जल्द ही आउट हो गई। न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने  मंधाना की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय महिला टीम की विराट कोहली कह दिया है।

PunjabKesari

स्टायरिस ने भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज मंधाना को लेकर कहा कि स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की विराट कोहली हैं। उन्हें महिला क्रिकेट को बिल्कुल बदल देने के लिए याद किया जाएगा। ठीक वैसे ही जैसे कि काफी वक्त पहले पुरुष क्रिकेट में विवियन रिचर्ड ने किया था।

PunjabKesari

मंधाना ने भारत के लिए 51 एकदिवसीय मैच में 43.08 के औसत से 2025 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 71 टी20 मैचों में मंधाना के बल्ले से 12 अर्धशतकों निकलें हैं और 1677 रन बनाए हैं। मंधाना आईसीसी एकदिवसीय व टी20 रैंकिंग में नंबर-4 पर मौजूद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News