सुनील गावस्कर की मां का निधन, लंबे समय से तबीयत चल रही थी खराब

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 05:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां मीना गावस्कर का रविवार 95 साल की उम्र में 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। गावस्कर भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में ढाका में कमेंट्री कर रहे थे, और टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने अपनी ड्यूटी जारी रखी। मीना के तीन बच्चे हैं, सुनील, नूतन और कविता।

पूरे क्रिकेट जगत से गावस्कर की मां को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। आईपीएल के 15वें सीजन के नॉकआउट मैचों के लिए गावस्कर कमेंट्री करने नहीं पहुंचे पाए थे, क्योंकि उस समय भी वह अपनी बीमार मां को देखने चले गए थे। गावस्कर को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी मां से पूरा सहयोग मिला। बचपन में गावस्कर अपनी मां के सहयोग के साथ अभ्यास किया करते थे।

गावस्कर बाद में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन गए और खेल के टेस्ट प्रारूप में भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक बन गए। उस युग में जहां हेलमेट एक सहायक नहीं था, गावस्कर ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अविश्वसनीय तेज आक्रमणों का सामना करते हुए निडरता के साथ खेल खेला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News