फ्रांस के इस खिलाड़ी का समर्थन कर रहे हैं युवराज

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व कप फुटबॉल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढकर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिये खेलते हैं।

PunjabKesari

युवराज ने यूट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा ,‘‘ पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं। फुटबॉल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं।

PunjabKesari

भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबॉल खेलती है। युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाडिय़ों के फुटबॉल कौशल पर भी टिप्पणी की। भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक ने कहा,‘‘ विराट बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकता है लेकिन वह गोल नहीं कर सकता। उसके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उसे इस पर काम करना होगा।’’

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या फुटबॉल के लिये नहीं बने हैं। उन्होंने कहा,‘‘  जसप्रीत बुमराह को फुटबॉल नहीं खेलना चाहिये । हार्दिक पंड्या भी खराब फुटबॉलर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा।’’

PunjabKesari

युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी हैं। वह गेंद पास कर देता है और हिलता भी नहीं है। हमेशा आफ साइड में खड़ा रहता है। जहीर खान भी दौडऩा नहीं चाहता। आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिये। जब भी फुटबॉल खेलता है, चोटिल हो जाता है।’’ यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबॉलर कौन है , युवराज ने कहा ,‘‘ माही ( धोनी) बेहतरीन फुटबॉलर है।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News