लकमल ने लिए सिर्फ 4 विकेट लेकिन मेंडिस और वास का रिकॉर्ड तोड़ा
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में खतरनाक स्पैल डालकर मुसीबतें खड़ी करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने भारत के खिलाफ वनडे में अपनी टीम को दमदार शुरुआत दी।
श्रीलंका की तरफ से दूसरी सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान भी लकमल ने पहली ही गेंद पर केएल राहुल को विकेट के पीछे चलता करवा दिया था। इसके बाद धवन (8) और कोहली(0) का विकेट लेकर भारत के लिए मुसीबत खड़ी की थी। हालांकि एक समय 17 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम पुजारा के 52 रनों की बदौलत 172 रन बना गई थी लेकिन लकमल के 19 ओवर में 12 मेडन 26 रन पर लिए 4 विकेट ने भारत को मजबूत शुरुआत करने से रोक दिया। ठीक ऐसे ही धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भी हुआ। लकमल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महज 2 रन पर ही डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। लकमल ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और 10 ओवर में 4 मेडन फेंक 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 1.30 रही जो कि किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज की वनडे मैच में दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
मुरलीधरन के नाम पर है बेस्ट इकोनमी रेट का रिकॉर्ड
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन के नाम पर श्रीलंका की ओर से बेस्ट इकोनमी रेट देने का रिकॉर्ड है। 2002 में शारजहां के क्रिकेट मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मुरलीधरन ने 10-3-9-5 का प्रदर्शन किया था। उनका इकोनमी रेट 0.90 रहा। लकमल ने रविवार को भारत के खिलाफ 1.30 की इकॉनमी बनाए रखी। इस कारण उन्होंने मेंडिस (10-3-9-5 विरुद्ध इंडिया, कराची, इकोनमी 1.62) और चामिंडा वास (8-3-19-8 विरुद्ध जिम्बाबब्वे, कोलंबो, इकोनमी 2.37) को पीछे छोड़ा।