कोहली या सूर्यकुमार? जोस बटलर की नजर में ये है 'प्लेयर आफ द टूर्नामेंट'
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 08:42 PM (IST)

मेलबर्न : इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को टी20 विश्व कप 2022 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना है। बटलर ने आईसीसी के साथ बातचीत में शनिवार को कहा, ‘‘मेरे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूर्यकुमार यादव होंगे। उन्होंने पूरी स्वतंत्रता के साथ यह टूर्नामेंट खेला है। सितारों से सजी (भारतीय) टीम में उन्होंने सबको आकर्षित किया है। वह जिस तरह से उभरे हैं, वह शानदार है।''
टी20 विश्व कप का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर शीर्ष आयोजन से बाहर हो गई है, लेकिन सूर्यकुमार टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ, 189.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। बटलर ने हालांकि यह भी कहा कि उनकी टीम के हरफनमौला सैम करेन और एलेक्स हेल्स अगर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे दोनों भी इस पुरस्कार के दावेदार होंगे। बटलर ने कहा, ‘‘बेशक इस सूची में हमारे कुछ लोग भी हैं। सैम करेन और एलेक्स हेल्स अगर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वे मेरे लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हो सकते हैं।''
दूसरी ओर, पाकिस्तान के अगुवा बाबर आज़म ने बिना किसी झिझक के अपनी टीम के उपकप्तान शादाब खान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का हकदार बताया। बाबर ने कहा, ‘‘मेरे अनुसार जिस तरह शादाब खान खेले हैं, यह पुरस्कार उन्हें मिलना चाहिये। एक तरफ जहां उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही है, उनकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है। पिछले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन और उनकी शानदार फील्डिंग उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का प्रबल दावेदार बनाती है।''
आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नौ खिलाड़ियों की सूची बनाई गई है। इस सूची में इंग्लैंड टीम से बटलर, हेल्स और करेन हैं, जबकि पाकिस्तान से शादाब और शाहीन अफरीदी का नाम सूची में शामिल किया गया है। विराट कोहली और सूर्यकुमार इस सूची के दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि श्रीलंका से वानिंदू हसरंगा और जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा को भी नौ खिलाड़ियों में जगह दी गई है। विजेता का फैसला आईसीसी के मतदान मंडल और प्रशंसकों के वोट के आधार पर किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर