दर्शकों से मिले Suryakumar Yadav, खिंचवाई सेल्फी, तूफानी पारी पर बोले- मेरी योजना स्पष्ट थी

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:22 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ शतक ठोककर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार दर्शकों के बीच गए और उन्हें ऑटोग्राफ देकर सेल्फी भी खिंचवाईं। सूर्यकुमार ने मैच के दौरान महज 51 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए थे। 

 

अपनी परफार्मेंस के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो योजना स्पष्ट थी। 12वें/13वें ओवर में हमने गहराई से बल्लेबाजी करने के बारे में सोचा। हमारे दिमाग में 170-175 का स्कोर सेट थ। वहीं, अपने यूनीक शॉट्स पर सूर्यकुमार ने कहा कि मैं बस आनंद लेने की कोशिश करता हूं। यह वह काम है जो आप अभ्यास सत्र में करते हैं। यहां आकर, पूरा खेल खेलना और सीरीज में 1-0 से आगे होना अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। बस मेरा गेमप्लान था और इसने अच्छा काम किया। यहां शानदार भीड़ रहती है।

 

बता दें कि सूर्यकुमार ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने करियर के पहले 1000 रन 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। 150 की स्ट्राइक रेट से 7 प्लेयर पहले 1000 रन बना चुके हैं जबकि 20 प्लेयर 140 की स्ट्राइक रेट के साथ। वह साल 2022 में सर्वाधिक 67 छक्के लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर मोहम्मद वसीम 43 छक्के और तीसरे नंबर पर रोवमैन पॉवेल 39 छक्कों के साथ बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News