T20 WC, ENG vs BAN : इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप के सुपर 12 के ग्रुप 1 की दो टीमों इंग्लैंड और बांग्लादेश का मैच अबुधाबी के मैदान में खेला गया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पाई और इंग्लैंड के सामने 125 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम ने 125 के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 61 रन की पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिलाई।
ये भी पढ़े- वकार यूनिस ने नमाज वाले बयान पर मांगी माफी, कहा- आवेश में आकर बोल दी थी बात
इंग्लैंड
- आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रॉय को इस्लाम ने 61 रन पर आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। रॉय ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
- पहला विकेट गंवाने के बाद रॉय और डेविड मलान के बीच अच्छी साझेदारी हुई। जहां मलान एक छोर को थामे हुए थे तो वहीं दूसरे छोर से जेसन रॉय आक्रामक रूप अपनाए हुए थे। दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हुई।
- लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जोस बटलर ने तेज शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस सलामी जोड़ी को तोड़ने का काम नस्सुम अहमद ने किया अहमद ने बटलर को 18 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
ये भी पढ़े- डिकॉक के घुटने के बल बैठने से इनकार करने पर पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़े- युसूफ पठान भी आए शमी के बचाव में, कहा- हमें उसका साथ देना चाहिए
बांग्लादेश
- इंग्लैंड के लिए आखिरी ओवर फेंकने आए टाइमल मिल्स ने इस ओवर में 2 विकेट निकालकर बांग्लादेश की पारी को 124 रन पर ही रोक दिया।
- बांग्लादेश टीम को 7वां झटका टाइमल मिल्स ने दिया। मिल्स ने मेहदी हसन को 11 रन पर आउट करके अपना पहला विकेट हासिल किया।
- लिविंगस्टोन ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह को 19 रन पर आउट करके इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई।
- बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे मुशफिकुर रहीम को लिविंगस्टोन ने आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। अफीफ हुसैन 5 रन बनाकर रन आउट हुए।
- फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन को क्रिस वोक्स ने 4 रन पर आउट कर इंग्लैंड की टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेशी टीम की शुरूआत अच्छी रहीं है और 14 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। मोईन अली ने लिटन दास को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर नईम भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स।
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद