T20 World Cup : भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 56 रन से हराया

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 03:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 के ग्रुप 2 मुकाबले में भारत ने 56 रन से जीत दर्ज की है। यह टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है जिससे भारत ग्रुप 2 में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। 

भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए रोहित शर्मा (53), विराट कोहली (61) और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों (51) की बदौलत नीदरलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र 9 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण नीदरलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और मैच हार गई। 

 

पिच रिपोर्ट 

सिडनी में पहले गेम में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाए। पिच के इस मैच में भी बल्लेबाजों को उतना ही समर्थन देने की संभावना है। इस मैच से पहले बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका भी यहां एक मैच खेलेंगे और उस मैच का नतीजा पिच का सही संकेत देगा। हालांकि टॉस जीतने वाली टीम के बल्लेबाजी करने की संभावना है। 

मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार 1 से 5 मिमी के बीच बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाएंगे। शाम को बारिश कम होने की संभावना है। हालांकि दोपहर और शाम में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। 

प्लेइंग 11 

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह 

नीदरलैंड : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News