अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने किसे मिला मौका, कौन हुआ बाहर

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 03:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च से हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जहां बीसीसीआई ने आज 15 सदस्यों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। 

PunjabKesari
दरअसल, चयन समिति के नए अध्यक्ष सुनील जोशी की अगुवाई में पहली बार रविवार को टीम चुनी गई। उपकप्तान रोहित शर्मा हालांकि मांसपेशियों की खिंचाव से नहीं उबर पाये हैं और उम्मीद है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और हरफनमौला शिवम दुबे को बाहर कर दिया गया जबकि अनुभवी केदार जाधव की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। पीठ की सर्जरी से वापसी करने के बाद पंड्या ने डीवाई पाटील टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बाएं हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे धर्मशाला में 12 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जबकि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। लिंडे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया था। पंद्रह सदस्यीय टीम में डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन दोनों की वापसी हुई है जिन्हें पिछली श्रृंखला में आराम दिया गया था।  

टीम इंडिया: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (C), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन, शुभमन

अफ्रीका टीम इस प्रकार है.... क्विंटन डी कॉक (c, wk), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन जोट्स, एंडिले फेहलुकवेओ, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, बेउरन हुरन, बेयूरन हुरियार जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज

3 वनडे मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है..... 

1...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

2.. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

3....भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे ईडन गार्डन, कोलकाता  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News