टीम इंडिया ने ग्लैन मैकग्रा को हस्ताक्षर कर दी गुलाबी टोपियां, जानें क्या है वजह?

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 10:34 AM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के खेल का रोमांच जारी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के फाउंडेशन के लिए धन जुटाने में अपनी तरफ से मदद करते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को यहां ग्लेन मैकग्रा को अपने हस्ताक्षर वाली गुलाबी टोपी प्रदान की। इस दिग्गज तेज गेंदबाज की पत्नी जेन की याद में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से गुलाबी नजर आया। पिछले दस वर्षों से आस्ट्रेलिया मैकग्रा फाउंडेशन के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से नए साल के शुरू में गुलाबी टेस्ट मैच का आयोजन कर रहा है। यह फाउंडेशन स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और मदद करने से जुड़ा है।

इस सामाजिक कार्य के प्रति अपनी भागीदारी दिखाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने दस्तानों और पैड पर भी गुलाबी रंग की पट्टी लगायी है। मैकग्रा फाउंडेशन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी लाजवाब है। शानदार समर्थक।’
PunjabKesari
मैकग्रा फाउंडेशन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति से पहले तक अधिक से अधिक धनराशि इकट्ठा करना चाहता है। टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्रा को टिम पेन और उनके आस्ट्रेलियाई साथियों ने भी जेन मैकग्रा दिवस पर बैगी गुलाबी टोपी प्रदान की। फाउंडेशन ने ट्वीट किया, ‘यह दिल छूने वाला क्षण था जब आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने अपनी बैगी गुलाबी टोपी मैकग्रा परिवार को प्रदान की।’

Pcricket news in hindi, Ind vs Aus, Sydney Test, australia former, Glenn mcgrath, Pink Foundation, Team India, Captain Kohli, signature pink cap, Sydney Cricket Ground, completely pink

 

cricket news in hindi, Ind vs Aus, Sydney Test, australia former, Glenn mcgrath, Pink Foundation, Team India, Captain Kohli, signature pink cap, Sydney Cricket Ground, completely pink

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News