टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग Match 21 & 22 – जीत के साथ गंगाज ग्रांड मास्टर्स फिर से शीर्ष पर
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:08 AM (IST)

दुबई ( निकलेश जैन ) ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के आठवे दिन के खेल के बाद एक बार फिर से विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स वापसी करते हुए शीर्ष स्थान पर पहुँच गयी है ,लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें बालन अलस्कान नाइट्स को करीबी मुक़ाबले में 8-7 से पराजित किया । इस मुक़ाबले में पहले बोर्ड पर आनंद नें यान नेपोमिन्सी से बाजी ड्रॉ खेली तो दूसरे बोर्ड पर रिचर्ड रापोर्ट को अलस्कान नाइट्स के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें पराजित करते हुए 4-1 से बढ़त बना ली , इसके बाद दोमिंगेज पेरेज से तैमूर रद्जाबोव , हाऊ यीफान से तान ज़्होंगाई और नीनों बताश्विली से बेलो खोटेनेश्विली नें बाजी ड्रॉ खेली और गंगाज ग्रांड मास्टर्स 4-7 से पीछे बनी हुई थी पर अंतिम बोर्ड पर आन्द्रे एसीपेंकों नें रौनक साधवानी को मात देते हुए अंततः गंगाज ग्रांड मास्टर्स को 8-7 से जीत दिला दी । इस जीत के बाद अब गंगाज ग्रांड मास्टर्स 15 मैच अंक और 75 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गयी है जबकि अल्पाइन वारीयर्स 15 मैच अंक और 61 गेम अंक के साथ दूसरे स्थान पर सरक गयी है ।
The pecking order has shuffled.
— Tech Mahindra Global Chess League (@GCLlive) June 29, 2023
Only 2 days left for the finals. Everything is still up for grabs.
Don't miss out on any action!@GangesGMs @SGAlpineWarrior @umumba @balanalaskank @gulf_titans@trivenickings#GlobalChessLeague #GCL #TheBigMove #GCLonJioCinema