टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग Match 19 & 20 – कार्लसन ने आनंद से जीता रोमांचक मुक़ाबला ,अल्पाइन वारीयर्स नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:04 AM (IST)

दुबई ( निकलेश जैन ) ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के सातवे दिन भी दो मुक़ाबले खेले गए और अब फाइनल की दौड़ में एसजी अल्पाइन वारीयर्स सबसे आगे पहुँच गयी है । आज के राउंड में सबसे पहले मुक़ाबले में बालन अलस्कान नाइट्स नें कल जीत दर्ज करने वाली मुंबा मास्टर्स को 8-5 से पराजित करते हुए वापसी करने की कोशिश की और अब वह अंक तालिका में चौंथे स्थान पर पहुँच गयी है ।

खैर दिन का सबसे खास मुक़ाबला था पहले दो स्थान पर काबिज विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन की अल्पाइन वारीयर्स के बीच जिसमें सबसे पहले बोर्ड पर आनंद और कार्लसन के बीच एक जोरदार मुक़ाबला हुआ 72 चालों तक चली यह बाजी काले मोहरो से कार्लसन नें जीतकर अपनी टीम को 4 महत्वपूर्ण अंक दिलाये , उनकी टीम से प्रज्ञानन्दा नें आन्द्रे एसीपेंकों को पराजित किया जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे , आनंद की टीम से सफ़ेद मोहरों से रिचर्ड रापोर्ट नें डी गुकेश को तो हाऊ ईफ़ान नें इरिना कृष को मात देते हुए 6 अंक बनाए पर फिर भी टीम 10-8 से यह मुक़ाबला हार गयी , लगातार दो हार के बाद गंगाज ग्रांड मास्टर्स 12 मैच अंक और 67 गेम अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है जबकि अल्पाइन वारीयर्स 15 मैच अंक और 61 गेम अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हो गयी है । 10 राउंड के राउंड रॉबिन मुक़ाबले में अभी टीमों को 3 और मैच खेलने है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News