पिता के सामने Temba Bavuma ने बनाए 171 रन, द. अफ्रीका को मिली 356 रनों की लीड

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:15 PM (IST)

खेल डैस्क : जोहानिसबर्ग के मैदान पर द. अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में कप्तान तेम्बा बावुमा के बड़े शतक की बदौलत सात विकेट खाोकर 287 रन बना लिए हैं। द. अफ्रीका के पास अभी 356 रन की लीड हो गई है। चौथे दिन विंडीज को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बावुमा ने 275 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 171 रन लिए हैं। बावुमा ने द. अफ्रीका के लिए तब अहम पारी खेली जब टीम ने मात्र 32 रन पर ही तीन विकेट गंवा लिए थे। बावुमा की पारी देखने के लिए उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे।

 

बहरहाल, टेस्ट की शुरूआत द. अफ्रीका की बल्लेबाजी से हुई थी। ओपनिंग पर डीन एल्गर और मार्करम ने सधी हुई पारियां खेलीं। एलगर ने जहां 54 गेंदों में 42 रन बनाए तो वहीं, मार्करम ने 139 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। अफ्रीकी बल्लेबाजी टोनी भी 155 गेंदों में 85 रन बनाने में सफल रहे। कप्तान बावुमा ने 28 तो रिक्लटन ने 22 रन बनाकर स्कोर 320 तक पहुंचाया था। विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, काइल मायर्स और मोटी 3-3 विकेट निकालने में सफल रहे।

 

जवाब में खेलने उतरी विंडीज की शुरूआत खराब रही। ओपनर तेगनारायण 1 तो ब्लैकवुड 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोस्टन चेस ने 28 तो मायर्स ने 29 तो जोशुआ ने 26 रन बनाकर जेसन होल्डर का बाखूबी साथ दिया। होल्डर ने 117 गेंदों में आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 81 रन बनाए और स्कोर 251 तक ले गए। अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 19 रन देकर दो, कोर्टजे ने 41 रन देकर तीन तो हेमर ने 63 रन पर दो विकेट लीं। 

 

69 रन की लीड के साथ द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में खराब शुरूआत की। डीन एल्गर 5 तो टोनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्करम ने 18 रन बनाए। लेकिन एक छोर संभाले खड़े कप्तान बावुमा ने धीरे-धीरे अपना शतक पूरा किया और मुल्डर, हेमर, क्लासेन के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर स्कोर 287 तक ले गए। द. अफ्रीका के पास अब 356 रन की लीड हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News