शैफाली वर्मा को लेकर टेस्ट कप्तान मिताली राज का बड़ा बयान, कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 02:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम की टेस्ट कप्तान मिताली राज ने ब्रिस्टल में एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद शैफाली वर्मा की जमकर तारीफ की। इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर मिताली ने कहा, वह सभी प्रारूपों में भारतीय बल्लेबाजी इकाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। उसने खूबसूरती से इस प्रारूप के लिए अनुकूलित किया।
भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, वह उस तरह से नहीं गई कि वह टी 20 प्रारूप में कैसे बंधी जाएगी। वह नई गेंद के खिलाफ समझदारी से खेली और उसके लिए यह बहुत अच्छा है। इस 17 वर्षीय खिलाड़ी (शैफाली) ने पहली पारी में 96 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 63 रन ठोके। अपने पहले टेस्ट में दो अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला और चौथी खिलाड़ी बन गईं और इसके लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उन्होंने कहा, (दूसरी पारी) अर्धशतक थोड़ा और हलके सिर और थोड़ा और अनुभव के साथ आया। उन मधुर समय की ड्राइव, उसे देखना सुंदर था। मुझे यकीन है कि वह यहां से ताकत से बढ़ती जाएगी।
इंग्लैंड की पहली पारी में 9 विकेट पर 396 के स्कोर के जवाब में भारत 7 साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहा था। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना द्वारा दी गई शानदार शुरुआत के कारण बिना किसी नुकसान के 167 बनाने के बाद भारतीय महिला टीम पहली पारी में 231 पर सिमट गई। बाद में फॉलोऑन मिला और वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्द्धशतकों के बाद भारत की निश्चित सी थी लेकिन डेब्यू करने वाले स्नेह राणा (नाबाद 80) और विकेटकीपर तानिया भाटिया (नाबाद 44) ने मैच को बचा लिया और ड्रॉ रहा। भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 27 जून से होगी।