विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 1 : नेपोमनिशी बढ़त से चूके , पहली बाजी ड्रॉ
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 09:09 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे रूस के खिलाड़ी यान नेपोमनिशी नें चीन के डिंग लीरेन के खिलाफ राजा के प्यादे को दी घर चलकर खेल की शुरुआत की और डिंग के जबाब के बाद खेल जल्द ही राय लोपेज ओपनिंग में पहुँच गया जहां खेल की छठी चाल में ही नेपोमनिशी नें अपने ऊंट से डिंग के घोड़े को बदलते हुए एक्स्चेंज वेरिसेशन खेलकर डिंग को नयी परिस्थिति में डालने की कोशिश की , खेल की 27वीं चाल के बाद जैसे ही दोनों के हाथी खेल से बाहर हुए डिंग के वजीर के हिस्से के प्यादे थोड़ा कमजोर नजर आ रहे थे जबकि नेपो के पास केंद्र पर एक अतिरिक्त प्यादा उन्हे खेल में बढ़त दिलाता नजर आ रहा था और ऐसे में डिंग नें शानदार बचाव किया और 37वीं चाल में वजीर की अदला बदली करने में कामयाब रहे और विरोधी रंग के ऊंट और घोड़े के एंडगेम में आखिरकार 49 चालों में बाजी बेनतीजा रही । 14 राउंड का यह क्लासिकल मुक़ाबला 29 अप्रैल तक खेला जाएगा , पहले 7.5 अंक बनाने वाला खिलाड़ी विजेता बन जाएगा और परिणाम नहीं निकलने पर 30 अप्रैल को टाईब्रेक खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या