विंडीज क्रिकेट में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं: कोच स्टुअर्ट लॉ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 03:39 PM (IST)

लखनऊ: एक जमाने की कद्दावर टीम रही विंडीज का प्रदर्शन ग्राफ तेजी से गिरा है लेकिन निवृतमान कोच स्टुअर्ट लॉ का कहना है कि निकट भविष्य में एक बार फिर कैरेबियाई टीम विश्व क्रिकेट पर दबदबा बना सकती है।
PunjabKesari
विंडीज को भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया और वनडे श्रृंखला में 3-1 से मात दी। टी20 श्रृंखला में मंगलवार को दूसरा मैच 71 रन से हारने के बाद अब वह 0-2 से पीछे है। बांग्लादेश दौरे के बाद कैरेबियाई टीम से नाता तोडऩे जा रहे लॉ ने कहा कि फिलहाल यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और समय के साथ बेहतर होगी ।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘विंडीज क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है। कौशल हमेशा से ही था लेकिन उसका इस्तेमाल करना और मैच के दौरान दबाव के बीच सही फैसले लेना अहम है।’ उन्होंने कहा, ‘जल्दी ही हमें बेहतर नतीजे मिलने लगेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना अहम होता है। यह युवा टीम है और सीख रही है लेकिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ इस माहौल में सीख पाना कठिन है।’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News