IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के ये हैं प्रमुख 5 कारण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:08 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विस्फोटक डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकों से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच एकतरफा बनाकर मंगलवार को यहां 74 गेंद शेष रहते हुए रिकार्ड दस विकेट से जीत दर्ज की। जिसके बाद भारत की प्लेइंग इलेवन और टीम के प्रदर्शन के उपर फैंस ने खूब नाराजगी जताई। जी हां, तो चलिए आज हम आपको भारत की हार के उन 5 कारणों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को पहला वनडे गवाना पड़ा। 

इस लिस्ट में पहला सबसे बड़ा कारण है टाॅस गवाना 
PunjabKesari
विराट सेना के पिछले कुछ सालों का लक्ष्य का पीछें करने का रिकाॅर्ड देखें तो टीम का दमखम देखने को मिला है। बता दें कि भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने पर मजबूर होना पड़ा और टीम 255 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तो बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। यानि टॉस फैक्टर भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह रहा। 

इस लिस्ट में दूसरा कारण है बैटिंग ऑर्डर का 
PunjabKesari
टीम इंडिया ने सबसे बड़ी गलती की अपनी बल्लेबाजी क्रम को बदलकर। टीम ने ओपनिंग बल्लेबाजी रोहित और धवन ने शुरू की। लेकिन विराट का नंबर 3 पर बल्लेबाजी का रिकॉर्ड देखते हुए, उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना टीम को सबसे ज्यादा भारी पड़ा।  जिसके वजह से भारत 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां टीम ने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया। बता दें कि टीम के बल्लेबाज  विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर रहते है। 

तीसरा कारण आता है मिडिल ऑर्डर का फेल होना 
PunjabKesari
शिखर धवन और राहुल की शकतीय साझेदारी के बाद टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने का जिम्मा मध्यक्रम पर था, लेकिन युवा मिडिल ऑर्डर इसमें पूरी तरह से फेल हो गया। श्रेयस अय्यर (4), ऋषभ पंत (28) जैसे युवा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह भी पारी को आगे ले जाने में सफल नहीं हुए।

चौथा कारण है केदार जाधव को बाहर करना 
PunjabKesari
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हैं जो पिछले कुछ समय से मध्यक्रम या छठे नंबर की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे ऐसे में भारतीय टीम को केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी की टीम में जरूरत थी।

पांचवां कारण है गेंदबाजी की खुली पोल
PunjabKesari
भारतीय टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ सालों से विश्व की टाॅप की बाॅलिंग की है। लेकिन कोई भी तीर निशाने पर नहीं लगा। चोट के बाद टीम में लैटे बुमराह अपनी लय में नहीं दिखे। मोहम्मद शमी ने जमकर रन लुटाए। स्पिनर्स ने भी वॉर्नर और फिंच के सामने घुटने टेक दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News