इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने एक फैसले से खत्म किया अपना क्रिकेट करियर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:09 AM (IST)

लंदनः वायने पर्नेल ने काउंटी टीम वारसेस्टरशर के साथ तीन साल का नया अनुबंध किया है जिससे इस 29 वर्षीय आलराउंडर के फिर से दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। पर्नेल ने लगभग एक साल से दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है। वह चोटिल होने के कारण पिछले साल दिसंबर से बाहर हैं।           

वारसेस्टरशर के साथ उनका नया अनुबंध ‘कोलपाक’ करार के तहत हुआ है जिसका मतलब है कि वह काउंटी के विदेशी खिलाड़ी नहीं बल्कि घरेलू खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिये सहमत हैं। अगर पर्नेल दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेल रहे होते तो फिर उन्हें कोलपाक करार के अंतर्गत नहीं रखा जाता। पर्नेल ने अपने करियर के अगले कुछ साल वारसेस्टरशर के साथ बिताना चाहते हैं। उन्होंने इस साल काउंटी को टी20 ब्लास्ट का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।           
PunjabKesari

पर्नेल ने कहा, ‘‘यह संभवत: मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था। मैं अभी युवा हूं और किसी भी अभी लंबे समय तक खेल सकता हूं। जब भी मैं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला मैंने उसका पूरा लुत्फ उठाया और क्रिकेट मैदान पर उस अहसास की जगह कोई नहीं ले सकता। ’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News