इस IPL सीजन ये खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, देखें रिकॉर्ड
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 09:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन को कुछ ही समय रह गया है। सभी फ्रेंचाईजियों को खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ने शुरू हो चुके हैं। जिन खिलाड़ियों ने क्वारंटीन पूरा कर लिया है वह ट्रेनिंग सेशन का भी हिस्सा बन रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं। आईए आपको बताते हैं कि इस सीजन कौन-से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं-
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं। विराट ने आईपीएल में 192 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 38.17 की औसत 5,878 रन बनाएं हैं। वह 6 हजार रन बनाने से मात्र 122 रन दूर हैं। विराट इस सीजन में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं और वह ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
डेविड वार्नर
सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला आईपीएल के दौरान खूब बोलता है। वह अपनी टीम के लिए कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम का नेतृत्व करते हैं। वार्नर इस आईपीएल सीजन में अपने 50 अर्धशतक पूरे कर सकते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका बल्ला किस तरह से गेंदबाजों की पिटाई करता है।
क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम मशहूर क्रिस गेल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गेल का बल्ला अब भी उसी अंदाज में रन बनाता है जैसे वह पहले बनाते आए हैं। लेकिन इस आईपीएल में गेल अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जिसके पास दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है। क्रिस गेल इस आईपीएल सीजन में 350 छक्के पूरे कर सकते हैं। वह यह रिकॉर्ड बनाने से मात्र एक छक्का दूर हैं।
एबी डीविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने जाते एबी डीविलियर्स के लिए भी आईपीएल का यह सीजन खास होने जा रहा है। अपने अक्रामक शॉट्स से सबको प्रभावित करने वाले डीविलियर्स इस आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे कर सकते हैं। डीविलियर्स का बल्ला आईपीएल के दौरान खूब बोलता है। विराट कोहली के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी की जान है। डीविलियर्स को आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने के लिए वह 151 रन दूर हैं।
शिखर धवन
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए पिछला सीजन काफी शानदार रहा। उन्होंने पिछले सीजन लगातार 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन धवन इस आईपीएल सीजन में भी अपने नाम एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। धवन के अब तक आईपीएल में 591 चौके लगा चुके हैं। वह 600 चौके लगाने से महज सिर्फ 9 चौके दूर हैं।